Dheeraj Kumar
मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के कुईलीसुता के ग्रामीणों ने पिछले 27 फरवरी को एक युवती के साथ दुष्कर्म मामले में जेल भेजे गए दो युवकों को निर्दोष बताते हुये जुलूस निकाला और थाने में ज्ञापन सौंपा गया. जुलूस का नेतृत्व झामुमो नेता कान्हु सामन्त, भाजपा नेता सत्या तिवारी और प्रमुख रामदेव हेंब्रम कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देश-विदेश के लोगों से 25 करोड़ की ठगी, 40 से ज्यादा केस, गुरप्रीत गिरफ्तार
हॉस्पिटल चौक से निकाला जुलूस
ग्रामीणों ने मुसाबनी के हॉस्पिटल चौक से झामुमो नेता कान्हू सामंत, भाजपा नेता सत्ता तिवारी के नेतृत्व से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल महिलायें हाथों में तख्तियां लिये हुये थी और तख्त्यों पर तीखे नारे भी लिखे हुये थे. जुलूस में शामिल लोग जेल भेजे गये दोनों युवकों को निर्दोष बताकर नारेबाजी कर रही थी.
एएसआइ क सौंपा मांगपत्र
जुसूल जब थाने पर पहुंची तब एएसआई अंकित कुमार को मांगपत्र सौंपा गया. दुष्कर्म की घटना 27 फरवरी को घटी थी. इसके बाद पुलिस ने कोइलीसुता पंचायत से दो युवकों को जेल भेज दिया गया था. ग्रामीणों गांव के लोग दोनों को निर्दोष बता रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग कर रहे हैं. मौके पर प्रमुख रामदेव हेंब्रम, धबनी पंचायत मुखिया रामचंद्र मुर्मू भी मौजूद थे.
इसे भी पढें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में लाल कार्डधारी की मौत के बाद चालक ने शव ले जाने के लिये मांगे 4000 रुपये