रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चक्रधरपुर मंडल के गोइलकेरा स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों को ठहराव करने का फैसला लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। फिलहाल रेलवे ने इस ठहराव को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर किया है।
इसे भी पढ़ें :Good News: देवघर से पटना और रांची के लिए हवाई सेवा, अब इस तारीख से शुरू, जानिए क्या होगा शेड्यूल
शालीमार – लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18030/18029 शालीमार-लोकमान्य तिलक (ट)-शालीमार एक्सप्रेस 7 मार्च से गोइलकेरा में रुकेगी।गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 21.47 बजे गोइलकेरा पहुंचेगी और 21.48 बजे निकलेगी. विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 04.21 बजे गोइलकेरा पहुंचेगी और 04.22 बजे निकलेगी.
इसे भी पढ़ें :Holi Special Trains: शालीमार-टाटानगर-पटना होली स्पेशल ट्रेन 6 को, देखे समय-सारिणी