रेल खबर।
पूर्व तटीय रेलवे ( East Coast Railway) की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रैक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रैक (Tejas Rake) में बदलने का निर्णय लिया गया है। इस बदलाव से भूवनेश्वर से दिल्ली का सफर यात्रियों के लिए सुखद यात्रा अनुभव होगा। इसको लेकर पूर्व तटीय रेलवे ने तैयारी शुरु कर दी है। फिलहाल 22 कोचों का एक रैक (Rake ) भुवनेश्वर के कोचिंग डिपो में पहुंच चुका है।
इसे भी पढ़ें : SOUTH EASTERN RAILWAY : गोइलकेरा में 7 मार्च से साउथ बिहार और शालीमार- एलटीटी का होगा ठहराव
तीन मार्गो होकर चलती है भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) तीन मार्ग होकर चलती है। इसकारण तीनो मार्ग में चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का अलग –अलग नबंर है। जानकारी अनुसार भूवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के रैक में चलाने के लिए चार रैंक (Rake)की अवश्यकता हैं।
गाड़ी संख्या 22823/22824 भुवनेश्वर –नई दिल्ली –भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ( भाया टाटा)
गाड़ी संख्या 22811/22812 भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (भाया आद्रा )
गाड़ी संख्या 20817/20818 भुवनेश्वर –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (भाया-सबंलपूर सिटी)
एक रैक पहुंची भुवनेश्वर
पूर्व तटीय रेलवे ( East Coast Railway) के सोशल मीडिया में जानकारी दी है कि तेजस रैक के 22 कोच भुवनेश्वर कोचिंग डिपो में रखे गए। भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जल्द ही पहले के एलएचबी कोचों की जगह सेमी-हाई-स्पीड तेजस राजधानी कोचों के साथ चलेगी।
सभी गेट बंद होने के बाद ही खुलेगी ट्रेन
यह तेजस एक्सप्रेस का रैक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है। इसके तहत सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे और सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है। यह गॉर्ड द्वारा नियंत्रित किये जाएंगे।
सीसीटीवी नाइट विजन कैमरा
वही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की चोरी या अन्य प्रकार की समस्या हो तो उस वक्त यह काम आ सके।
डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड, इससे आने वाले स्टेशनों के दूरी का पता चलेगा
यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के लिए हर कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं।
कोच में पर्दे की जगह लगाए गए रोलर ब्लाइंड
आकर्षक आंतरिक बनावट करते हुए ऐसा बर्थ का प्रावधान किया गया है।जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव हो। सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं जो साफ-सफाई को आसान बनाते हैं। प्रत्येक कंपार्टमेंट में डस्टबीन उपलब्ध रहेंगे जिससे कोच में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक लगेगा ब्रेक
सेकेंड और थर्ड एसी के कोचों में साइड लोअर बर्थ की बनावट में बदलाव लाते हुए उसे सिंगल पीस बेड का रूप दिया गया है। साथ ही ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। सभी यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। हर बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं।ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा।
कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट
सभी कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने में मदद पहुंचाता है। साथ ही इससे पानी की भी बचत होती है। शौचालय दुर्गंध नियंत्रण प्रणाली से युक्त है। छोटे बच्चे के साथ सफर कर रही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में शिशु देखभाल के लिए इन्फैंट केयर सीट का प्रावधान किया गया है।