JHARKHAND NEWS : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तारी के बाद अब बुरी तरह से फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुख्ता सबुत मिलने के बाद ही उन्हें ईडी की ओर से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद अब उनकी अवैध कमाई का भी हिसाब लिया जा रहा है.
आलमगीर आलम को ईडी की ओर से रिमांड पर लेने की योजना है. इसके बाद उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी. ईडी को लग रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद अन्य कई लोग भी मामले में फंस सकते हैं.
सरपंच से लेकर मंत्री तक का तय किया सफर
आलमगीर की बात करें तो उन्होंने 1978 में सरपंच का चुनाव लड़ा था और जीत गए थे. 1995 में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. एक बार हार का मुंह देखने के बाद दोबारा 2000 में वे चुनाव जीत गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें झारखंड का विधानसभा अध्यक्ष भी बनाया गया था. वर्तमान में वे झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री के पद पर हैं.