ASHOK KUMAR
JHARKHAND POLITICS : झामुमो की टिकट पर जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकीं सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के साथ ही भाजपा को झारखंड की राजनीति में रणनीतिक बढ़त मिल गई है. आदिवासी वोट में सेंध लगाने के लिए तेज औजार मिल गया है. ऐसे औजारों को भाजपा और तेज करने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : विद्युत को टिकट मिलने से कुणाल ही नहीं कई नेताओं को लगा है शॉक
भाजपा बना सकती है स्टार प्रचारक
जामा विधानसभा सीट से झामुमो की टिकट पर तीन बार विधायक रह चुकीं सीता सोरेन को भाजपा की ओर से झारखंड के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका दी जा सकती है. सीता के बहाने भाजपा की ओर से सिर्फ शिबू सोरेन के परिवार में सेंध लगाने की कवायद ही नहीं की जा रही है बल्कि आदिवासी वोट में भी सेंध लगाने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.
