सरायकेला: जिले के शहरी क्षेत्र में वोटिंग के प्रति उदासीनता को खत्म कर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है. उपायुक्त के नेतृत्व मे बैठक में मौजूद आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी एवं फैक्ट्री मालिकों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि वे मजदूर, कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए. (नीचे भी पढ़ें)
उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन सभी मजदूर एवं कर्मचारियों को वेतन के साथ छुट्टी प्रदान की जाए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए की छुट्टी के दिन मजदूर का कर्मचारी घर में नहीं रहें, बल्कि अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग करें. कार्यक्रम में मौजूद आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के संगठन एसिया के अध्यक्ष इंद्रर अग्रवाल ने कहा कि सभी मजदूर एवं कर्मचारियों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा, ताकि राष्ट्र निर्माण में लोग अपने मताधिकार का बेहतर प्रयोग करें.
ये रहें मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक आलोक कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार प्रजापति, एडीसी गौतम साहू, डीटीओ शंकराचार्य समाद, लघु उद्योग भारतीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुटिया, संजय शर्मा, दशरथ उपाध्याय, उदय सिंह, संतोख सिंह समेत सैकड़ों उद्यमी शामिल हुए.