जमशेदपुर।
बेरोजगार के साथ वैसे युवा जो अच्छी नौकरी की तलाश में है उनके लिए GOOD NEWS हैं कि गोलमुरी स्थित नियोजनालय में 22 मार्च मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे 8000/- से 35000 रु. तक की सैलरी की नौकरी मिल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur :ड्रोन व सीसीटीवी से होगी जुलूस की निगरानी, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
29 नियोजक 3311 पदों पर लेंगे भर्ती
दरअसल पूर्वी सिहभूम जिला के कौशल कार्यालय ने कौशल प्रशिक्षित एवं शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आगामी 22 मार्च 2023 को गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर में पूर्वाहन 10.30 बजे अपराहन् 01.30 बजे तक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है । इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 29 नियोजक में भाग लेंगे।
3311 पदों की होगी बहाली
गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर में लगने वाले मेगा प्लेसमेंट में 3311 पदों की बहाली होगी। जिसमें सेफ्टी ऑफिसर, ट्रेनी, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग, गनमैन, सुरक्षा सुपरवाइजर, ऑफिस स्टाफ, कुक, आईटीआई वेल्डर, फीटर, मेकेनिकल सुपरवाइजर, वेल्डर सह ग्लास कटर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, क्लाविटी कंट्रोल, मोल्डिंग हेल्पर, रिसेप्शनिस्ट, ड्राइवर, कांटा ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, गैस कटर, पेंटर, ग्राइंडर, हेल्पर, डाई फीटर, मेडिलन ट्रेनी, अप्रेंटिस ट्रेनी, स्वींग मशीन ऑपरेटर, ब्युटिशियन जैसे 3311 पदों पर भर्ती ली जाएगी ।
इसे भी पढ़ें : Indian Railway IRCTC : ट्रेनों में केवल टिकट जांच नहीं करते, बल्कि छुटे समानों को भी लौटाते है टीटी, पढ़े दस मामलें
साथ में लाना हैं इन कागजातों को
गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर लगने वाले इस मेहा प्लेसमेंट में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्रों (छाया प्रति के साथ), जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, इत्यादी एवं बायोडाटा के साथ लाना हैं।
जिला प्रशासन ने की अपील
गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर लगने वाले मेगा प्लेसमेंट के लिए पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि निर्धारित तिथि को बड़ी संख्या में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लें ।