जमशेदपुर : जुगसलाई में चोरों ने नया बाजार बोरापट्टी के रहने वाले मनोज यादव की बेटी की शादी में ग्रहण लगा दिया है. शादी के लिए उन्होंने नकद 2.20 लाख रुपये घर पर रखा था. चोरों ने एक अप्रैल की रात के 1.45 बजे धावा बोलकर नोटों को उड़ा लिया. हालाकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसके माध्यम से ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना में मनोज यादव के बेटे के दोस्त वीरू को आरोपी बनाया गया है. सीसीटीवी फुटेज में वीरू ही नजर आ रहा है. घटना के बाद पुलिस ने फुटेज देखी और वीरू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
नकदी बरामद करने की कोशिश
घटना के बाद से ही पुलिस नकदी और मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश कर रही है. परिवार के लोगों का कहना है कि अगर वीरू आरोपी नहीं है तो उस रात के 1.45 बजे वहां पर क्या कर रहा था.
काम चलने के कारण खुला था दरवाजा
मनोज यादव के घर में काम लगा हुआ था. इस दौरान मकान का दरवाजा भी खुला हुआ था. वीरू का घर पर आना-जाना भी था. कई बार वीरू अपने दोस्त से रुपये भी मांग चुका है. वीरू को रुपये की भी जानकारी थी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने अपनी पूरी आशंका वीरू पर ही जताई है.
थानेदार ने क्या कहा
घटना के संबंध में जुगसलाई थानेदार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि घटना घटी है. घटना के बाद परिवार के लोगों की निशानदेही पर ही सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. नकदी बरामद करने की भी कोशिश की जा रही है. एक-दो दिनों में मामले का उद्भेदन हो सकता है.