जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पार्सल छोर पर स्थित एस्केलेटर से शुक्रवार को एक रेल यात्री गिरकर चोटिल हो गए. घटना के बाद पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने रेल यात्री को किसी तरह से संभाला और एस्केलेटर से उतारकर सीढ़ी के माध्यम से फिर से रवाना किया.
घटना शुक्रवार की सुबह 9.50 बजे की है. घटना के समय रेल यात्री किसी ट्रेन से एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने वाले थे. इस दौरान ही रेल यात्री ने पार्सल गोदाम के पास वाला एस्केलेटर का उपयोग किया.
गनिमत है बंद हो गयी एस्केलेटर
गनिमत है कि जब रेल यात्री एस्केलेटर से गिरे थे तब थोड़ी देर बाद अपने से एस्केलेटर बंद हो गई अन्यथा यात्री की जान भी जा सकती थी. रेल यात्रा एक बार सिर के बल सीढ़ी पर भी गिर गए थे. इसक अलावा भी कई बार उन्हें सीढ़ी पर गोता खाते हुए भी देखा गया.
खुद को संभाल नहीं सके रेल यात्री
रेल यात्री से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने पहली बार एस्केलेटर का उपयोग किया था. उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं थी. घटना के बाद सिर्फ पार्सलकर्मी ही रेल यात्री की मदद को दौड़े.
प्लेटफार्म पर नहीं थी आरपीएफ और जीआरपी
घटना के समय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर न तो आरपीएफ को ही देखा गया और न ही जीआरपी को. घटना के बाद किसी तरह से रेल यात्री को ट्रेन पर बैठाकर रवाना किया गया. घटना के समय टाटानगर स्टेशन के डायरेक्टर भी कार्यालय में नहीं पहुंचे थे. उनके कार्लालय बंद था और भीतर कुप अंधेरा पसरा हुआ था.