रेल समाचार।
कई ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन में स्थानिय लोगों के द्रारा किए गए अनिश्चित कालीन रेल चक्का जाम का असर अब दिखने लगा है। पूर्व रेलवे ने दो और ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन में करनी घोषणा की हैं। इसको लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक भागलपुर- मुजफ्फपुर- भागलपुर एक्सप्रेस और गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (साप्तहिक) का ठहराव यहां पर होगा।पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का बड़हिया में प्रायोगिक तौर पर 06 माह के लिए दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है
भागलपुर- मुजफ्फपुर- भागलपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13419 भागलपुर- मुजफ्फपुर एक्सप्रेस 22 जूलाई से बड़हिया स्टेशन में रुकेगी। यह ट्रेन शाम के 4.56 मिनट में आएगी। दो मिनट रुकने के बाद 4.58 मिनट में गंतव्य के लिए ऱवाना हो जाएगी।
उसी प्रकार गाड़ी संख्या 13420 मुजफ्फपुर -भागलपुर एक्सप्रेस का 21 जूलाई से बड़हिया स्टेशन में ठहराव होगा। यह ट्रेन रात के 2.23 में आएगी दो मिनट रुकने के बाद रात 2.25 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।
गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 15647लोकमान्य तिलक -गुवाहाटी एक्सप्रेस 22 जूलाई से बड़हिया स्टेशन ठहराव किया जाएगा। यह ट्रेन बड़हिया स्टेशन में दिन 2.32 मिनट में आएगी दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 2.34 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।
जबकि गाड़ी संख्या 15648 गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 जूलाई से बड़हिया स्टेशन में रुकेगी।यह ट्रेन दिन11.29 मिनट में आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 11.31 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।