जमशेदपुर।
टाटानगर से बिहार, उत्तर प्रदेश जाते हुए पंजाब आने- जाने वाले यात्रियों को परेशानी कम होते नही हो रही है। करीब तीन माह से रद्द टाटा –अमृतसर –टाटा जालियानावाला बाग एक्सप्रेस एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी गई है।
दरअसल से उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर मल्हौर यार्ड की रिमॉडलिंग और ट्रैक डबलिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के संपादन के लिए दिनांक 20.02.2023 से 03.03.2023 के दौरान इस मार्ग पर ट्रैफिक ब्लॉक्स लिये जायेंगे, जिसके परिणामस्वरूप, इस मार्ग में चलने वाली 18 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई यात्री ट्रेनों के मार्ग बदलने के साथ साथ कई ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने की घोषणा की गई है। इसका असर ही टाटा –अमृतसर –टाटा जालियानावाला बाग एक्सप्रेस में पड़ा है।
रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18103 टाटा –अमृतसर (जालियानावाला बाग एक्सप्रेस ) 1 मार्च को टाटा से और गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा (जालियानावाला बाग एक्सप्रेस) 3 मार्च को अमृतसर से रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 18103 टाटा -अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को टाटा से पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को अमृतसर से सात दिसंबर से एक मार्च तक रद किया गया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।