जमशेदपुर :यात्री ट्रेनों की लेट-लतिफी से रेल यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. खासकर बिहार की ट्रेनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो बुधवार को 10 घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पर पहुंची. इस बीच यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की बात छोड़ दें तो बाकी ट्रेनों की हालत भी ठीक नहीं है. स्टेशन पहुंचने पर पता चलता है कि ट्रेन एक घंटे विलंब से चल रही है, लेकिन 4-5 घंटे विलंब से पहुंचती है. इस लेट लतिफी को लेकर कई बार रेल के वरीय अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन इसका समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. मजबूरन इसका दंश रेल यात्रियों को झेलना पड़ रहा है.