जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र के बागे जमशेद गोलचक्कर पर 7 जनवरी को कार की ठोकर से घायल बाइक सवार संजय बाख्ती के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को साकची थाने पर पहुंचे. संजय की पत्नी पंचमी बाख्ती ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. पति टिस्को में ठेका मजदूर है. इस कारण से घर परिवार ठीक से नहीं चल पाता है. उसे भी आस-पड़ोस में चुल्हा-चौका कर घर की माली हालत में सहयोग करना पड़ता है.
पंचमी का कहना है कि उसका पति 7 जनवरी की शाम को फोन किया था और कहा था कि वह नाइट ड्यूटी भी करेगा. उसके बाद उसने दूसरे दिन सुबह के समय भी फोन किया था और कहा था कि सुबह को भी ड्यूटी पर ही रहेगा. इसी दिन 3 बजे उसी की मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि संजय टीएमएच में भर्ती है और उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज सीसीयू में चल रहा है.
घटना के दिन ही साकची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली कार को जब्त कर लिया था. इधर परिवार के लोगों ने मंगलवार को साकची थाना प्रभारी से मिलकर मुआवजा दिलाने और संजय का बेहतर इलाज करवाने की मांग की. संजय की बाइक भी साकची थाने पर ही लगी हुई है. संजय का तीन बच्चा है. बड़ा बेटा राहुल, छोटा बेटा विशाल और बेटी ज्योति बाख्ती है.
पंचमी बाख्ती ने बताया कि संजय का अपना आवास सोनारी के खुंटाडीह है में है, लेकिन वह बालीगुमा के धोरा बस्ती में किराये का मकान में रहता है. घटना के दिन 7 जनवरी को संजय बाइक से ड्यूटी करने के लिये सुबह 6.30 बजे घर से निकला था.