जमशेदपुर।
जमशेदपुर के गोलमरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती काली मंदिर के समीप अपराधी उदय चौधरी पर चार सितम्बर को फायरिंग की गई थी. घटना के चार दिन बाद उदय की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नामदा बस्ती निवासी विनीत सिंह और अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा शामिल है. गुरुवार को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उदय की हत्या वर्चस्व को लेकर की गई है. घटना में पांच अपराधी शामिल हैं, जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो अब भी फरार हैं. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. वहीं घटना में दो हथियार का इस्तेमाल किया गया था, जिसमे से एक हथियार बरामद कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है. जेल से आने के बाद ही उदय की हत्या के लिए रेकी की जा रही थी. 4 सितंबर को मौका पाकर उस पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इलाके में ब्राउन शुगर बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण उदय की हत्या की गई. गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है, जबकि एक को रिमांड होम भेजा गया है.