जमशेदपुर : टाटानगर को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया गया है, लेकिन इस स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था ऐसी है कि रेल यात्री प्लेटफार्म की फर्श पर भी विश्राम करने से परहेज नहीं करते हैं. यह तस्वीर शनिवार की सुबह 8.30 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ली गई थी. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि फर्श आईने की तरह चमक रही है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन की गिनती एक भीड़-भाड़ वाले स्टेशन के रूप में होती है. यहां पर 24 घंटे यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. प्लटफार्म नंबर एक से लेकर पांच तक यात्रियों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है. खासकर जब कोई ट्रेन आने वाली होती है या कोई ट्रेन जब जाने वाली होती है.
रेल अधिकारी भी रहते हैं सतर्क
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का जिम्मा सालों से निजी हाथों में दे दिया गया है. साफ-सफाई में कोताही नहीं बरती जाए इसको लेकर रेल अधिकारी भी सतर्क रहते हैं. अगर किसी तरह की कमी आती है तो संचालक के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाता है.