जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति द्वारा आजादी के 75 वें अमृतमहोत्सव के अवसर पर श्री श्याम स्वत्रंता अमृतमय महोत्सव का आयोजन आगमी 16 अगस्त मंगलवार को बिष्टुपुर तुलसी भवन में किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष कमल बाकरेवाल ने बताया की 15 अगस्त को अपना देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहा हैं। इस अवसर पर देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संस्था द्वारा इस कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम स्वत्रंता अमृतमय महोत्सव का आयोजन संध्या 7.31 बजे से शुभांरंभ होगा। समिति सह कार्यकम संयोजक मुकेश आगीवाल ने बताया की इस कार्यकम में श्याम प्रेमियों के बीच भजनों की अमृतवर्षा करने के लिए महाराज श्याम सिंह चौहान (पुजारी निज मंदिर सेवक परिवार खाटूश्याम), पंकज (पुजारी निज मंदिर श्री सालासर धाम), भजन गायक संजू शर्मा (कोलकता), भजन गायक आदर्श दाधीज (कटिहार) एवं भजन गायक अनुभव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। लौहनगरी में इन प्रबुद्धजानो का एक साथ आगमन संभवता पहली बार होने जा रहा है। कार्यकम के सहसंयोजक प्रभास मूनका ने बताया की संस्था के सभी सदस्यों के साथ समाज बंधुओ एवम सभी श्याम प्रेमियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। बाबा श्याम की कृपा से एक शानदार एवं भव्य कार्यकम का सफल आयोजन सम्पन होगा। सदस्यों के साथ लगातार बैठकों का आयोजन कर इससे संबंधित तैयारियों पर चर्चा एवं कार्य किये जा रहे है। संस्था के सभी सदस्य इस कार्यकम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से लगे हुए है। यह जानकारी सचिव अरुण गुप्ता ने दी।