जमशेदपुर : हावड़ा-हटिया-हावड़ा (18615/18616) क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का तोरंग स्टेशन पर ठहराव देने की मांग रेलयात्री कई सालों से कर रहे थे. इसका समाधान रेलवे की ओर से गुरुवार 23 नवंबर से कर दिया गया है. अप और डाउन दोनों ट्रेनों का ठहराव रेलवे की ओर से तोरंग स्टेशन पर दे दिया गया है.
फिलहाल रेलवे की ओर से इस ट्रेन का ठहराव ट्रॉयल के रूप में ही तोरंग स्टेशन पर दिया गया है. अगर स्टेशन पर यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा तब यहां पर स्थायी ठहराव की घोषणा रेलवे की ओर कर दी जाएगी.
कहां है तोरंग स्टेशन
तोरंग स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरूलिया इलाके में पड़ता है. यहां से रोजाना सैकड़ों यात्री ट्रेनों पर यात्रा करते हैं. ट्रेन का ठहराव दिए जाने के बाद से तोरंग स्टेशन से यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों के चेहरे खिले हुए हैं.