जमशेदपुर : होली के माहौल में शहर समेत पूरे कोल्हान को जिस अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का वर्ष भर इंतजार रहता है, वह कोरोना काल के दो साल अंतराल के बाद इस वर्ष पूरा होने जा रहा है. साहित्य, संस्कृति व कला को समर्पित संस्था सुरभि अपने इस सालाना जलसे के लिए खास तौर पर जानी जाती है. सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद दोदराजका ( अग्रवाल) की पहल पर आगामी तीन मार्च शुक्रवार को होली के माहौल में और शहर के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती के दिन यह कवि सम्मेलन शहर के सबसे बड़े सभागार लोयोला स्कूल के फैंसी ऑटिडोरियम में होने जा रहा है. इसमें देश के कई नामचीन कवि अपनी कविताओं से शहर समेत झारखंड, ओडिशा व बंगाल से भी आनेवाले अनेक कविता प्रेमियों व साहित्यसेवियों को गुदगुदाएंगे.
सोमवार को बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में गोविंद दोदराजका ने बताया कि उनकी संस्था सुरभि की ओर से यह 23 वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन है. आजादी के अमृतकाल में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम इस मायने में भी खास होगा कि पहली बार शहर के सबसे बड़े ऑडिटोरियम में इसका आयोजन हो रहा है. तीन मार्च को शाम सात बजे केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा इसका उद्घाटन करेंगे. कई विशिष्ट लोग बतौर मुख्य तिथि शामिल होंगे.
गोविंद दोदराजका ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवियों राव अजातशत्रु (उदयपुर), जानी बैरागी राजोद (मध्य प्रदेश), आशीष अनल (लखनऊ), राधेश्याम भारती ( प्रयागराज), सुश्री मणिका दूबे (जबलपुर, मप्र),
व श्रीमती भुवन मोहिनी (इंदौर, मप्र) अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे, हंसाएंगे और चुटीली व्यंग्य रचनाओं से समाज और देश की स्थितियों से रूबरू कराएंगे. इस कार्यक्रम का संचालन राव अजातशत्रु (उदयपुर) के द्वारा किया जाएगा.
ेएक सवाल के जवाब में गोविंद दोदराजका ने कहा कि बेशक कोरोना महामारी के कारण हम कोविड काल में अपना वार्षिक कवि सम्मेलन नहीं कर सके. लेकिन अब हम शहर के सुधि श्रोताओं को कोविड जैसी महामारी के बाद व्यंग्य के माहौल के द्वारा उनकी जीवन शैली को बदलने के लिए देश के जाने-माने कवियों को बुला रहे हैं.
इस अवसर पर सुरभि के महासचिव चंद्रदेव सिंह राकेश व कार्यक्रम के संयोजक इंदर अग्रवाल ने बताया कि सुरभि की ओर से पिछले 22 वर्षों से हर साल (कोरोना काल के छोडक़र) होली के अवसर पर सफलतापूर्वक अखिल भारतीय स्तर के
कवि सम्मेलन का अत्यंत भव्यता के साथ आयोजन किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम के लिए नगर के सुधि श्रोताओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है.
गोविंद दोदराजका ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रवेश नि:शुल्क है, किंतु प्रवेश आमंत्रण-पत्र के द्वारा ही संभव हो सकेगा. प्रवेश पत्र के लिए सुरभि के कार्यालय 36. एचएस टावर एल रोड बिष्टुपुर जमशेदपुर में फोन नं0 0657-2249719/2249509 के अलावा मोबाइल फोन नंबर 7542032508 (चंद्रदेव सिंह राकेश) या 9431112564 (ओमप्रकाश) पर भी संपर्क किया जा सकता है.