जमशेदपुरःआज रंगरेटा महासभा की बैठक टिनप्लेट खालसा क्लब में आयोजित की गई.शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट एवं रंगरेटा महासभा झारखंड के प्रधान मंजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहीदी दिहाडा़ मनाने पर चर्चा हुई.सर्वसम्मति से तय हुआ कि 25 और 26 दिसंबर को शहीद बाबा जीवन सिंह जी एवं चार साहबजादे का शहीदी दिहाड़ा एग्रिको मैदान में वृहत स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. महासभा की सभी ईकाईयों एवं समाज के बुजुर्गों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर दिन-रात मेहनत करने की अपील की गई.
सभा में मंजीत गिल ने चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में किर्तनी जत्था,कथावाचक और टाडी जथा दूसरे राज्यों से भी आमंत्रित किए गये हैं.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाबा जी के शहीदी दिहाडे़ के साथ वीर बाल दिवस में देश के अन्य राज्यों से भी संगत का आगमन होगा.गिल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए टीम बनाई गई है.मंजीत सिंह गिल ने पूरे समाज से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन से सहयोग करने की अपील की है.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बलविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह चीमा,मनोहर सिंह,कुलवंत सिंह,गुरुदयाल सिंह,राजेंद्र सिंह तरसिक्का,करतार सिंह,जसवीर सिंह पदरी,महेंद्र सिंह पामिया,गुरदीप सिंह,हरबंस सिंह, हरभजन सिंह,बलवीर सिंह बीरे,साहिब सिंह,राजू सिंह काले, सोनी सिंह,मलकीत सिंह,चरणजीत सिंह,दलवीर सिंह फौजी,दलजीत सिंह परवाना, जसवंत सिंह,बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह,जसवीर सिंह,अजीत सिंह,महिला समिति की प्रधान किरणदीप कौर, चरणजीत कौर,बेबी कौर,हरजीत कौर,रानी कौर,जसपाल कौर,रिंकी कॉल,रणजीत कौर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.