रांची।
राजधानी रांची कांटा टोली में फ्लाई ओवर के निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें सिविल इंजीनियर की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के वक्त वर्कशॉप में क्रेन से पाइलिंग हटाने का काम किया जा रहा था. उसी दौरान क्रेन अनियंत्रित हो गया और पास में ही खड़े सिविल इंजीनियर चूड़ामणि और एक मजदूर के ऊपर जा गिरा. इससे दोनों नीचे दब गये. इस हादसे की सूचना मिलते ही कंपनी के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. आनन-फानन में दूसरे क्रेन की मदद से सिविल इंजीनियर और मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने सिविल इंजीनियर चूड़ामणि को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर को रिम्स में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज करने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर इस दुर्घटना से साइट पर काम करनेवाले अभियंता और मजदूरों में रोष का माहौल देखा गया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घटना स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे का यह दौर रिम्स के बाहर भी चला. हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले की शांत कराया. वहीं, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भी हादसे के शिकार सिविल इंजीनियर के आश्रितों को हर सहायता और सुविधा देने का भरोसा दिलाया है.