जमशेदपुर :जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेलवे की ओर से मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मौके पर आईओडब्लू डिपार्टमेंट और बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात थे. यहां पर रेलवे की जमीन पर बने अवैध मकानों को जमींदोज किया गया.
इसके पूर्व लैंड डिपार्मेंट की ओर से जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर बसे लोगों को को नोटिस दिया गया था. समय सीमा समाप्त होने के बाद रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट की ओर से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर रेलवे की जमीन पर बुल्डोजर चलाया गया.
जमीन की रेलवे करेगी घेराबंदी
इस दौरान रेलवे की जमीन पर बने 25 अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया. लैंड डिपार्टमेंट के एसएससी संजय गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से रेलवे ट्रैक के किनारे अतिक्रमण किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घातक है. अभियान चलाकर पहले रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से जमीन की चहारदीवारी की जाएगी. यहां पर जल्द ही एफओबी का भी काम भी शुरू होने वाला है.