JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से 15 मई को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड के कुछ हिस्से में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. गुमला और सिमडेगा में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
15 मई की शाम होते ही हवाएं चलने लगी. हालाकि हवाओं में नमी नहीं थी. मौसम विभाग की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है 15 मई को आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. ठीक उसी तरह से शाम ढलते ही आसमान पर बादल देखने को मिला.
20 और 21 मई को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 20 और 21 मई को झारखंड के कुछ हिस्से में बारिश हो सकती है. इसमें उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में बारिश होने के आसार हैं.
कहां है बारिश का अलर्ट
पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है.