पूर्वी सिंहभूम : लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर सिर्फ 9 दिन ही बाकी है. इस बीच ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पोस्टर बैनर लेकर पालीडीह से रसूनचोपा तक रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो को दस साल दिया गया. बावजूद नेशनल हाईवे सड़क बदहाल है.
लोगों ने कहा कि एनएच 220 को लेकर उन्हें आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है. प्रदूषण का भी खतरा मंडरा रहा है. घर के लोग तो न कपड़ा सुख पा रहे हैं न ही खाना ही ठीक से खा पा रहे हैं. चारो तरफ धूल-ही-धूल नजर आती है.
क्या कह रहे हैं गांव के लोग
हिमांशु सरदार ने कहा कि इस बार हमारा वोट विकास के नाम पर होगा. जो क्षेत्र का विकास करेगा उसी को हमलोग वोट देंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने सिर्फ ठगने का काम किया है. 10 साल में उन्होंने सड़क बनाने का कई बार आश्वासन दिया मगर सड़क नहीं बनी. हेंसरा से पालीडीह तक सड़क पूरी तरह से 3 किलोमीटर तक बदहाल है.
मालती बास्के ने कहा कि स्कूली बच्चों को सड़क से आने जाने में परेशानी होती है. हमलोग गर्मी में बाहर सो नहीं पा रहे हैं. मूनगा साग और अन्य साग सब्जी लगाने पर सभी पर धूल की परत बैठ जती है. मुन्नी सरदार ने कहा कि इस बार विकास के नाम पर वोट करेंगे. सड़क के बदहाल होने से लंबी दूरी की बस भी हीं चल रही है. मरीजों को लाने ले जाने में सारी परेशानियों होती है.