ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले से जमशेदपुर में ट्रांसफर होते ही पारुल सिंह एक बार फिर से अपनी धमाकेदार कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उन्होंने शहर के मानगो में ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसका भंडाफोड़ उन्होंने बिल्कुल ही फिल्मी स्टाइल में किया है. इस बीच कई दलाल, कई युवक और कई युवतियां भी पकड़ायी है. मामले में मानगो पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जुगसलाई में चोरों ने बेटी की शादी में लगा दिया ग्रहण, देखिए (VIDEO)
रॉयल हिल्स होटल की है घटना
घटना मानगो के एनएच 33 स्थित रॉयल हिल्स होटल की है. एसडीओ को पहले से ही इसकी गुप्त सूचना मिल चुकी थी. पहले किसी और को कस्टमर बनकर भेजने की योजना थी, लेकिन सूचना लीक होने का अंदेशा के कारण खुद एसडीओ पारूल सिंह टीम बनाकर पहुंची थी.
बार में चल रहा था अश्लील डांस
एसडीओ ने कहा कि बार में अश्लील डांस चल रहा था. टीम के लोग नार्मल कस्टम की तरह ही भीतर घुसे थे. इसके बाद सभी गतिविधियों को वॉच करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भारी संख्या में होटल में प्रवेश कर गई.

पुलिस के आते ही मच गई थी भगदड़
पुलिस जैसे ही बार डांस परिसर में पहुंची थी कि भीतर भगदड़ मच गई थी. बाहर निकलने के चार रास्ते थे और सभी से लोग भागने लगे. इस बीच सभी बाउंसर भाग निकले, लेकिन सभी लड़कियां पकड़ी गई.
