पूर्वी सिंहभूम :हाता के विद्या भारती रेलवे फाटक को रेलवे की ओर से अचानक से बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. अंडरपास का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. रेलवे फाटक से हजारों लोगों और स्कूली बच्चों के साथ-साथ मजदूर ल विभिन्न कार्यों से लोग आना-जाना करते हैं.
लोगों का कहना है कि बिना सूचना दिए हुए ही रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया. इस रास्ते से विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, गिरी भारती हाई स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र पब्लिक स्कूल और प्लस टू विद्या निकेतन हाई स्कूल के हजारों बच्चे आना-जाना करते हैं.
शंकर चंद्र गोप ने क्या कहा
पहले अंडरपास को पूरी तरह से दुरुस्त करना था. अंडरपास में एसबेस्टस नहीं लगाया गया है. लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. कंकड़-पत्थर और लोहे के टूकड़ों से भरा हुआ है. लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है. वहीं अंडरपास के ड्रेन की जाली भी टूटी हुई है. रेलवे को सबसे पहले अंडरपास को पूरा करना था.
सुनिल कुमार दे ने भी की आलोचना
सुनिल कुमार दे ने कहा कि रेलवे द्वारा अचानक रेलवे फाटक को बंद किए जाने से लोगों में काफी नाराजगी है. क्योंकि अंडरपास पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है. यहां हल्का अंधेरा होने से ही डर लगने लगता है. कारण यह है कि लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पानी की निकासी की भी व्यवस्था नहीं है.