JHARKHAND NEWS : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी की ओर से छह दिनों की रिमांड पर लिया गया है. इसके पहले उनकी पेशी पीएमएलए कोर्ट में कराई गई थी. ईडी की ओर से 10 दिनों का रिमांड मांगा गया था, लेकिन 6 दिन ही स्वीकृत किया गया है.
आलमगीर के पीएस संजय लाल और नौकर जहांगीर आलम पहले से ही जेल में है. दोनों को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ही ईडी को सुराग हाथ लगे थे. दोनों के बाद से करीब 37 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इसके बाद ही मंत्री आलमगीर को समन देकर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 14 मई को पूछताछ के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन 15 मई की तारीख फिर से मुर्करर की गई थी. 15 मई की शाम को ही पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.