ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पार्सल छोर पर स्थित एस्केलेटर से शुक्रवार को एक रेल यात्री गिरकर चोटिल हो गए. घटना के बाद पार्सल विभाग के कर्मचारियों ने रेल यात्री को किसी तरह से संभाला और एस्केलेटर से उतारकर सीढ़ी के माध्यम से फिर से रवाना किया.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट में है रोड़ा-ही-रोड़ा
सुबह 9.50 बजे की है घटना
घटना शुक्रवार की सुबह 9.50 बजे की है. घटना के समय रेल यात्री किसी ट्रेन से एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने वाले थे. इस दौरान ही रेल यात्री ने पार्सल गोदाम के पास वाला एस्केलेटर का उपयोग किया.
